Menu
blogid : 23998 postid : 1261357

नुक्लेअर बम के बारे में 10 डरा देने वाली बातें ।

Nayi soch Naya kadam
Nayi soch Naya kadam
  • 15 Posts
  • 1 Comment

हम सब यह तो जानते है कि नुक्लेअर बम सबसे ज़्यादा खतरनाक बम होता है । पर क्या आप जानते है कि यह बम वाकई में कितना खतरनाक है ।

आईये जानते है नुक्लेअर बम के १० बेहद खतरनाक तथ्य ।

1. एक बड़े नुक्लेअर बम के फटने से करीब 15  करोड़ टन धुंआ पैदा होता है ।
2. एक औसत सामान्य नुक्लेअर बम जिस शहर में फटता है वहां सिर्फ पलक झपकते ही 40 से 60 sq मील की ज़मीन जल सकती है ।
3. अमेरिका का सबसे बड़ा नुक्लेअर बम के फटने के लिए 40 करोड़ पाउंड जितना विस्फोटक लगता है ।
4. अभी तक सबसे खतरनाक और बहुत बड़ा नुक्लेअर बम का धमाका रूस ने किया था जिसमे बारूद का वजन था 50 मेगाटन ( 1 मेगाटन मतलब 1000000 टन और 1 टन का मतलब 1000 किलो ) ।
5. अमेरिका और रूस दोनों देशों में हज़ारो नुक्लेअर मिसाइल बिलकुल तैनात रखी है ज़रूरत पड़ने में सिर्फ कुछ मिनट ही लगेंगे उसे लांच करने में ।
6. दुनिया में 8 देश – अमेरिका , रूस , भारत , पाकिस्तान , फ्रांस , चीन , यूनाइटेड किंगडम और नार्थ कोरिया देशों में औपचारिक रूप से दर्ज किया है कि यहाँ नुक्लेअर बम है जबकि 3 ऐसे देशो में भी नुक्लेअर बम है जिनको औपचारिक रूप से धोषित नहीं किया गया है ।
7. सन 1945 से 1992 के बीच अमेरिका ने हज़ारो बार नुक्लेअर बम का टेस्ट किया ।
8. हिरोशिमा और नागासाकी में हुए नुक्लेअर बम में मरने वालो की संख्या अगर मिलाये तो करीब एक लाख बीस हज़ार लोग मरे और साथ ही जापान के राजा हिरोहितो ने तुरन्त आत्म समर्पण कर लिया ।
9. सन 1951 से लेकर अब तक अमेरिका में करीब 67,500 नुक्लेअर मिसाइल बन चुकी है ।
10. नुक्लेअर बम इतना खतरनाक होता है कि यह पीड़ी दर पीड़ी नुकसान पंहुचाता है ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh